उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

स्कूली बच्चों को बेचने के लिए बहेड़ी से हल्द्वानी पहुंचा दी स्मैक, गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। स्मैक की तस्करी कर रहे एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।

एसएसपी पंकज भट्ट के नशामुक्त नैनीताल के निर्देशों के तहत मंडी चौकी पुलिस बीती रात क्षेत्र में गश्त पर थी। इस बीच मंडी गेट के पास एक युवक रोडवेज बस से उतरकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे शक होने पर पीछाकर दबोच लिया गया। तलाशी में उसके पास से पुलिस ने 10 ग्राम स्मैक बरामद की है।

यह भी पढ़ें -  एसएसपी हुए सख्त- ड्यूटी में लापरवाही पर चौकी इंचार्ज समेत तीन कर्मी लाइन हाजिर

तस्कर ने पुलिस को अपना नाम वत्सल बिष्ट पुत्र राजीव बिष्ट निवासी सिविल लाईन भोटिया पड़ाव बताया है। उसने यह भी बताया कि वह उक्त स्मैक को बहेड़ी निवासी अज्जू से खरीद कर लाया है और उसे यहां बेचने के लिए लाया है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी लंबे समय से इस कारोबार में संलिप्त रहा है। उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड मंत्रिमंडल की बैठक अब इस दिन के लिए टली
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24