उत्तराखण्डचुनावदेहरादून

रिटायर्ड आईएएस अफसर सुशील कुमार बने राज्य निर्वाचन आयुक्त

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के रिटायर्ड आईएएस अफसर सुशील कुमार को राज्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति राज्य के पंचायत और स्थानीय निकाय चुनावों के लिए की गई है। 

सुशील कुमार उत्तराखंड कैडर के 2005 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने अपनी शिक्षा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक और आईपी विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से एमबीए करके पूरी की। उनके पास भारतीय सेना के इंजीनियर्स कोर में कमीशन प्राप्त अधिकारी के रूप में भी अनुभव है। 

यह भी पढ़ें -  नैनीताल जिला बार में न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल का भव्य स्वागत, अधिवक्ताओं ने उठाई समस्याएं

अपने प्रशासनिक करियर में, सुशील कुमार ने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है, जिनमें शामिल हैं:

– नगर आयुक्त, देहरादून

– जिला मजिस्ट्रेट, पिथौरागढ़

– जिला मजिस्ट्रेट, पौड़ी गढ़वाल

– उत्तराखंड के श्रम आयुक्त

– गन्ना आयुक्त

यह भी पढ़ें -  मौसम पूर्वानुमान- पहाड़ों में पाला तो मैदानों में रहेगी कोहरे की दस्तक

इसके अतिरिक्त, उन्होंने राजस्व विभाग के सचिव और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य किया है। 

राज्य निर्वाचन आयुक्त का पद पिछले आठ महीनों से खाली था, और अब सुशील कुमार की नियुक्ति इस पद पर की गई है। उनका अनुभव और विशेषज्ञता इस महत्वपूर्ण भूमिका में काफी सहायक साबित होंगे।

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ उपचुनाव- कांग्रेस ने इस नेता को बनाया प्रत्याशी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group