उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

मेडिकल स्टोर में धड़ल्ले से बेचे जा रहे प्रतिबंधित इंजेक्शन और दवाईयां, एक ‌दबोचा, संचालक की तलाश

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पुलिस ने प्रतिबंधित इंजेक्शनों और दवाईयों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जबकि इस मामले में मेडिकल स्टोर स्वामी फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

बनभूलपुरा थाना पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान दुर्गा मंदिर चौराहे के पास स्थित हिमांशु मेडिकल स्टोर से एक युवक कुछ दवाईयां लेकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे घेराबंदी कर दबोच लिया गया। तलाशी में पकड़े गए आरोपी मौ. इकरार पुत्र मौ. बुन्दो (बुन्दु) उम्रवर्ष निवासी बद्रीपुरा इण्टर कॉलेज काठगोदाम के कब्जे से पुलिस को 7 नशीले इंजेक्शन के साथ ही नशीली दवाईयां बरामद हुई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री ने की ये अहम घोषणा

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह उक्त प्रतिबंधित दवाईयों और इंजेक्शन हिमांशु मेडिकल स्टोर से खरीद कर लाया है। इस बीच मेडिकल स्टोर संचालक फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के ‌साथ ही मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें -  जिला पंचायत अध्यक्ष के निर्देश, समस्याओं को गंभीरता से लें अधिकारी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24