उत्तराखण्डदेहरादूननैनीतालमौसम

बारिश की तबाहीः पलटन बाज़ार दर्शानी गेट में कई दुकानों में भर गया बरसात का पानी, सरयू का जलस्तर भी बढ़ा

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में विगत कई दिन से पड़ रहीं गर्मी से आज हुई वर्षा ने कुछ राहत प्रदान की हैं। कई जगह भारी बारिश भी हुई है। राजधानी देहरादून में हुई भारी बारिश ने आवाजाही मुश्किल कर दी। यहां कुछ स्थानों मे भारी जल भराव हुआ, जिसके परिणाम स्वरूप वाहन पानी में डूब गए हैं।

देहरादून के पलटन बाज़ार दर्शानी गेट में रस्तोगी, मीरा, सोम, हर्ष, सेठी की 5 दुकानों में पहली बरसात में ही पानी भर गया। दुकानदारों का कहना था की पहली बरसात में ही उनकी दुकानों में पानी घुस गया और सारे माल का नुक़सान हो गया। स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्य से परेशान से दुकानदारों ने पूर्व मे ही जिला प्रशासन से मांग की थी की वर्षा से पूर्व बाजारों मे निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाये, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- खेल महाकुंभ में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

जिसका परिणाम आज बरसात के दौरान देखने को मिल गया। स्मार्ट सिटी द्वारा नालियों के ऊपर स्लैब भी डाल दी गई है और नालियों की ढंग से सफ़ाई नहीं हुई। आज व्यापारियों ने अपने आप स्लैब उठाकर नाली की सफ़ाई करी और कूढ़ा निकाला। वहीं दूसरी तरफ बागेश्वर में सरयू नदी का जलस्तर बढ़ गया है। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में धर्मांतरण पर तनाव, हिन्दू संगठनों ने की तोड़फोड़
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24