उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

राज्य के कई इलाकों में चमक-गरज के साथ बरसेंगे मेघ, बारिश से कई सड़कें बंद, तापमान गिरा

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। राज्य में इस समय मौसम में परिवर्तन हुआ है। बारिश के समय तापमान में कमी, लेकिन बारिश रुकने के बाद तापमान तेजी से बढ़ रहा है। वैसे राज्य में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने 4 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया है। 

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के पर्वतीय जिलों में आज शनिवार को कहीं-कहीं गर्जन और बिजली चमकने के साथ बारिश की तेज बौछार पड़ने की संभावना है। जबकि, देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा नैनीताल ,उधम सिंह नगर , चंपावत, बागेश्वर ,पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जिले में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: विजिलेंस ने महिला पटवारी के सहायक को रिश्वत लेते पकड़ा

वहीं 2 जुलाई को भी राज्य के पर्वतीय जनपदों भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 3 और 4 जुलाई को राज्य के पर्वतीय जनपदों के साथ ही मैदानी इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 3 जुलाई को राज्य के नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले में जबकि 4 जुलाई को राज्य के नैनीताल ,चंपावत, पिथौरागढ़ ,देहरादून ,टिहरी ,पौड़ी जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड सरकार की नई योजना, छात्रों को मिलेगी निशुल्क नोटबुक्स

इसके अलावा उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ भारी और तीव्र दौर की बारिश की संभावना है जिसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं राज्य में बारिश से कहीं सड़कें भी बन्द हैं, वहीं चारधाम यात्रा मे भी पुलिस प्रशासन, प्रशासन,SDRF सभी की टीमें जगह जगह पर खड़ी हैं।

यह भी पढ़ें -   अंबेडकर जयंती पर प्रतियोगिता में प्रतिभा का  जलवा
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24