लंबी दूरी की यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, इन तिथियों पर ट्रेनें रद
देहरादून। देश के उत्तरी राज्यों में कोहरे की वजह से रेल यात्रियों की मुसीबतें भी बढ़ गईं है। मैदानी इलाकों में कोहरे के बाद अब मरम्मत कार्य की वजह से ट्रेनों को रद करने का फैसला लिया गया है। यूपी, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, गुजरात आने-जाने वाली ट्रेनें कैंसिल रहेंगी।
लंबी दूरी की यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की मुश्किलें भी बढ़ गईं हैं। देहरादून और ऋषिकेश की छह ट्रेनें 24, 25, 30 और 31 जनवरी को प्रभावित रहेंगी। इसमें पांच ट्रेनें 15 मिनट देरी से पहुंचेगी। जबकि ऋषिकेश की एक ट्रेन रद रहेंगी। ट्रेनों के प्रभावित रहने से रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक मुरादाबाद सुधीर सिंह ने बताया कि रायवाला यार्ड पर मरम्मत का काम होना है। इसके लिए कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। बताया कि सूबेदारगंज से देहरादून आने वाली ट्रेन संख्या 14113, 24 और 30, अहमाबाद से योगनगरी ऋषिकेश आने वाली ट्रेन संख्या 19031, 30 जनवरी, काठगोदाम से देहरादून वाली ट्रेन संख्या 12092, 24 और 31 और दिल्ली से देहरदून आने वाली ट्रेन संख्या 12017 को 24 रद रहेगी।
इसी के साथ, 31 जनवरी को 15 मिनट के लिए रास्ते में रोका जाएगा। यह ट्रेन 15 मिनट देरी से पहुंचेगी। हरिद्वार से ऋषिकेश आने वाली ट्रेन संख्या 04363, 24, 25 और 31 जनवरी को रद रहेंगी। ऋषिकेश-चौंदसी के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 04360, 24, 25 और 31 जनवरी को ऋषिकेश नहीं आएगी। यह ट्रेन हरिद्वार तक आएगी और वहीं से वापस लौटेगी। मैदानी क्षेत्रों में कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार पर असर पड़ रहा है। दून रेलवे स्टेशन के अधीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को सूबेदारगंज से आने वाली लिंक एक्सप्रेस सात घंटे और कोटा से आने वाली नंदादेवी एक्सप्रेस चार घंटे देरी से पहुंची। इस कारण रेलयात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है।