उत्तराखण्डक्राइमजन-मुद्देहल्द्वानी

प्रशासन की कार्यवाही- जैम फैक्ट्री की भूमि से हटाया अतिक्रमण

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। प्रशासन इन दिनों सरकार की खाली पड़ी भूमि पर हुए अवैध कब्ज़ों को हटाने का कार्य कर रहा है। गुरुवार को प्रशासन एवं नगर निगम की संयुक्त टीम ने जवाहर नगर में जैम फैक्टरी की खाली पड़ी भूमि को अपने कब्ज़े में लेने की कार्यवाही की।

बताया जा रहा है कि भूमि को नगर पालिका से लीज़ पर लिया गया था, लेकिन वर्तमान समय में लीज़ खत्म हो गई है, जिसके चलते प्रशासनिक टीम ने भूमि को अपने कब्ज़े में लिया। अधिकारियों का कहना है कि आगे भी यह कार्यवाही जारी रहेगी। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है कि जैम फैक्टरी की खाली पड़ी भूमि को लेकर पूर्व में डीएम नैनीताल से पत्राचार किया गया था, कि जैम फैक्ट्री की खाली पड़ी भूमि को राजकीय कार्य में उपयोग किया जाए, तथा निगम का विस्तार भी लगातार हो रहा है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: सौतेले पिता ने 8 वर्षीय बच्ची से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

जिसके बाद आज भूमि पर कब्ज़ा लेने की कार्यवाही की गई हैं। जो लोग यहां कब्ज़ा करके रह रहे थे, उन्हें निकाल दिया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यवाही के दौरान कुछ लोगो ने कहा कि उनके पास इसके अलावा कोई और जगह नही है, जिसपर उन्होंने उन्हें रेन बसेरे में रहने की बात है।

यह भी पढ़ें -  लंबित शिकायतों पर सीएम धामी सख्त, अधिकारियों को दिया अंतिम अल्टीमेटम
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24