उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

नैनीताल जिले में स्कूली वाहनों पर कार्यवाही, 10 किए सीज

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। परिवहन विभाग द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन में संचालित स्कूल बसों के साथ-साथ ऐसे सभी वाहन जिनमें स्कूल के बच्चे परिवहन करते हैं। जैसे- टैक्सी / मैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा आदि के विरुद्ध व्यापक चैकिंग अभियान संचालित किया गया।

इस अभियान के तहत जनपद नैनीताल, में शनिवार को विशेष चैकिंग अभियान में स्कूल बसों एवं अन्य सम्बंधित वाहनों सहित 154 वाहनों के चालान किये गये तथा 10 वाहनों को सीज किया गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- पांच उप शिक्षा अधिकारियों के स्थानान्तरण

जानकारी देते हुए आर टी ओ नंदकिशोर ने बताया कि बिना फिटनेस 4 वाहन, बिना टैक्स 13 वाहन, बिना परमिट 08 वाहन, ओवरलोडिंग में 19, बिना बीमा 06, बिना सीट बेल्ट 23, बिना डीएल 10, बिना अग्निशमन यंत्र के 06, बिना प्रदूषण 07 वाहनों के चालान किये गये। इसके अतिरिक्त 105 अन्य अभियोगों में वाहनों के चालान किये गये।

यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा सड़क हादसा: पीएम मोदी और मंत्रियों ने जताया शोक

 सभी प्रवर्तन अधिकारियों को निरन्तर स्कूल सम्बंधी वाहनों की सघन चैकिंग करने एवं नियमों के विपरीत संचालित वाहनों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। अभियान में परिवहन विभाग के 01 एआरटीओ, 02 परिवहन कर अधिकारी तथा 04 बाईक स्क्वायड के उप निरीक्षक सम्मिलित थे।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने भराड़ीसैंण में लिया विकास कार्यों का जायजा, दिए ये निर्देश
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group