उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

निजी स्कूल की प्रिंसिपल से छेड़छाड़, तमंचा ‌लहराकर दे डाली जान से मारने की धमकी 

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। यहां एक निजी स्कूल की वाइस प्रि‌ंसिपल ने दो लोगों पर छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आवास विकास निवासी निजी स्कूल की वाइस प्रिंसिपल की ओर से पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा गया है कि वह 27 जनवरी की रात करीब 9 बजेपति के साथ दवाई लेने केवीआर अस्पताल जाने के लिए अपने घर से निकली। इस बीच उन्होंने वाहन निकालने के लिए पीछे खड़े कार चालक को गाड़ी हटाने के लिए कहा तो वह अभद्रता पर उतारू हो गए। आरोप है कि कार सवार अंकित पुत्र बलबीर निवासी शुगर फैक्ट्री, आवास विकास, काशीपुर और कल्लू पुत्र अज्ञात ने उन्हें गाली देते हुए गाड़ी को आगे बढ़ाने से मना कर दिया।

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस का आरोपः भाजपा सरकार में हुए घोटाले, जांच की मांग

यह भी आरोप है कि जब गाली गलौज का विरोध किया गया तो आरोपी वाहन से उतर आए और छेड़छाड़ करने लगे। पति ने जब बीच बचाव का प्रयास किया तो आरोपियों ने तमंचा और डंडा निकाल लिया और जान से मारने की धमकी देने लगे। शोरगुल होने पर मोहल्लेवासियों के एकत्र होने पर आरोपी फरार हो गए। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में नवरात्रि और ईद पर्व के दौरान यातायात डायवर्जन व्यवस्था लागू
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24