कांग्रेस की 22 अगस्त को राजधानी में विशाल धरना-प्रदर्शन के साथ ईडी कार्यालय घेराव की तैयारी
देहरादून। कांग्रेस की ओर से केंद्र की मोदी सरकार पर पूंजीपति साथियों को संरक्षण दिए जाने और विपक्षी दल के नेताओं के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किए जाने का आरोप लगाते हुए पार्टी ने 22 अगस्त को विशाल धरना प्रदर्शन के साथ ईडी कार्यालय के घेराव का ऐलान किया है। इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता के लिए वरिष्ठ नेताओं को जिला प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है। इसमें देहरादून महानगर में पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, हरिद्वार में पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, परवादून में पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत, ऊधमसिंहनगर में पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत, नैनीताल में पूर्व विधायक संजीव आर्य, अल्मोड़ा में पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट, चम्पावत में गणेश उपाध्याय, पिथौरागढ़ में भगीरथ भट्ट, पीताम्बर पांडेय, पौडी में धीरेन्द्र प्रताप, चमोली में डॉ. जीत राम, रुद्रप्रयाग में राजपाल बिष्ट, टिहरी में जयेन्द्र रमोला, रुड़की में आर्येन्द्र शर्मा एवं पछुवादून में महेन्द्र सिंह नेगी को प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।