उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

बनभूलपुरा दंगा- मास्टर माइंड अब्दुल मलिक समेत नौ दंगाईयों के पोस्टर जारी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। बनभूलपुरा दंगा मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में फरार चल रहे नौ आरोपियों को वांटेड घोषित कर दिया है। बकायदा इनके पोस्टर भी चस्पा कर दिए गए हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं।

दरअसल, बीती 8 फरवरी को बनभूलपुरा स्थित मलिक का बगीचा में अवैध निर्माण ढहाने के बाद हिंसा भड़क गई थी। उपद्रवियों ने पुलिस, नगर निगम और मीडिया कर्मियों पर पथराव कर दिया और सैकड़ों वाहनों को आगे के हवाले कर दिया था। उपद्रवियों द्वारा किए गए पथराव में दर्जनों लोग घायल हुए थे, जिनका उपचार चल रहा है। इधर पुलिस ने प्रशासन ने सख्ती दिखाई और हालात पर काबू पा लिया। साथ ही प्रशासन ने पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर दंगाइयों की शिनाख्त कर उन्हें पकड़ने के लिए अभियान छेड़ दिया।

यह भी पढ़ें -  विवाहिता को घूरने के मामले ने पकड़ा तूल, कोतवाली में हुआ हंगामा

पुलिस अब तक दंगे में शामिल रहे 42 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि चिन्हित किए गए 9 लोग अभी भी फरार हैं। इन फरार आरोपियों में अब्दुल मलिक, अब्दुल मोईद, शकील अंसारी, वसीम ऊर्फ हप्पा, मौकिन सैफी, एजाज अहमद, तस्लीम, जिलाउल रहमान, रईस उर्फ दत्तू शामिल हैं। वहीं दंगे के मास्टर माइंड बताए जा रहे अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया गया है। वहीं फरार आरोपियो को तलाश करने के लिए पुलिस टीमें भी सभी संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। इधर शुक्रवार को पुलिस ने सभी फरार नौ आरोपियों के पोस्टर जारी कर उन्हें जगह-जगह चस्पा कर दिया है।

यह भी पढ़ें -  गंगा किनारे बनाई गई अश्लील वीडियो हुई वायरल, मुकदमा दर्ज
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24