उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

ऑपरेशन रोमियो के तहत नशेड़ियों को पुलिस ने सिखाया सबक, 29 गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानीः महिलाओं की सुरक्षा और नशे के प्रभावी नियंत्रण के लिए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने हल्द्वानी शहर में “ऑपरेशन रोमियो” अभियान की शुरुआत की। इस अभियान के तहत हल्द्वानी शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर मनचलों और नशे में धुत घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की गई।

हल्द्वानी शहर में कई स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने और बिना कारण सड़कों पर तफरी करने वाले युवकों के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए और नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः जंगल में घास काटने गई महिला पर झपटा बाघ, मौत

बीती शाम एसपी सिटी हल्द्वानी  प्रकाश चंद्र और सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के तहत 29 मनचलों के खिलाफ चालानी कार्रवाई और गिरफ्तारी की गई।

अभियान में कोतवाली हल्द्वानी के प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष मुखानी, थानाध्यक्ष काठगोदाम, एसएसआई हल्द्वानी, प्रभारी चौकी मंगल पड़ाव, भोटियापड़ाव, पीएसी बल और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। चेकिंग के दौरान मुखानी क्षेत्र में अमृताश्रम, ब्लॉक, कुसुमखेड़ा तिराहा, सेंट्रल तिराहा, भोटिया पड़ाव, ठंडी सड़क, गुरुनानक पुरा पार्क और काठगोदाम क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास ठेले आदि पर कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः युवक का खड़े ट्रक में शव लटका मिलने से फैली सनसनी

गिरफ्तार किए गए आरोपियों का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर उनके खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की गई। साथ ही, उन्हें भविष्य में पुनः इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त न होने की सख्त चेतावनी दी गई और परामर्श के बाद उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, चार युवकों की हुई मौत

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group