उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

पुलिस को सफलता- नकली दवाई बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, दो गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। काशीपुर क्षेत्र में संचालित हो रही नकली दवाई फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार काशीपुर कोतवाली क्षेत्र में लंबे समय से अवैध एवं स्पूयिस औषधियां बनाकर राज्य के साथ ही अन्य बाहरी राज्यों में भेजने जाने की सूचना मिल रही थी। इन सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक काशीपुर को पुलिस टीम का गठन कर तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इस पर चौकी प्रभारी कुण्डेश्वरी उपनिरीक्षक विनोद जोशी, चौकी प्रभारी कटोराताल उपनिरीक्षक विपुल जोशी के नेतृत्व में वरिष्ठ निरीक्षक औषधि के साथ टीमों का गठन किया गया। जांच में पता चला कि काशीपुर क्षेत्रार्गत ग्राम रमपुरा निवासी मनीष रस्तोगी ने अपना मकान किराये पर कुछ बाहरी लोगों को दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  अंकिता मामले में कांग्रेस के आरोप दुर्भावनापूर्ण और दिवंगत आत्मा का अपमान: भट्ट

जिनके द्वारा मशीनरी उपकरणों का प्रयोग कर मकान के अन्दर अवैध व नकली दवाईयों जो भिन्न-भिन्न कम्पनियों की बनाई जा रही थी तथा इनके द्वारा नकली दवाईयों की पेटियों को एक सफेद रंग की केट्रा से अवैध मेडिकल रेपर में पैक नकली दवाईयों को उत्तराखण्ड एवं अन्य बाहरी राज्यों को भेजी जा रही थी। जिस पर पुलिस टीम व ड्रग निरीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये नकली दवाई बनाने की मशीनें, नकली दवाईयों की पेटियों व कट्टे तथा दो अभियुक्त अरूण कुमार व रवि कान्त को गिरफतार कर नकली दवाईयों बरामद की गयी। 

यह भी पढ़ें -  झांसा देकर छात्रा से दुष्कर्म, फिर वायरल कर दिया वीडियो, मुकदमा

वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार की फर्द बरामदगी के आधार पर थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त गणों के विरूद्ध पूर्व में थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार में अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त अरुण कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम शामली रेलपार गली नम्बर 4 थाना आदर्श मण्डी जिला शामली उ०प्र० हाल निवासी एल 52 शिवालिक नगर हरिद्वार उम्र  व रविकान्त पुत्र ओमपाल निवासी गली नम्बर 10 शिवपूरम कालोनी थाना गंगनहर रुड़की जिला हरिद्वार वर्ष शामिल हैं। अभियुक्तों से एक कार रंग सफेद यूके-18-एक्यू-1881 व नकली दवाएं बरामद हुई हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री ने की ये अहम घोषणा
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24