उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

ड्यूटी छोड़कर जुआ खेल रहे थे पुलिस कर्मी, पूरी चौकी लाइन हाजिर

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। यहां पुलिस कर्मी ड्यूटी छोड़कर जुआ खेलने लग गए। मामला तब पकड़ में आया जब एसपी सिटी देर रात औचक निरीक्षण करने पहुंचे। मामले की रिपोर्ट मिलने पर एसएसपी पी.एन मीणा ने भी अपने स्तर से जांच कराई। पुष्टि होने पर एसएसपी ने हल्द्वानी की पूरी लामाचौड़ रिपोर्टिंग पुलिस चौकी को लाइन हाजिर कर दिया। मंगलवार रात इसके निर्देश जारी किए गए।

यह भी पढ़ें -   पायलट बाबा आश्रम के साधु संतों पर आरोप, एसआईटी जांच करेगी

22 जनवरी,सोमवार की रात करीब दो बजे एसपी सिटी हरबंस सिंह मुखानी थाना क्षेत्र में औचक निरीक्षण पर निकले थे। जब वह लामाचौड़ रिपोर्टिंग पुलिस चौकी क्षेत्र में पहुंचे तो उन्हें सड़क पर कोई पुलिस कर्मी ड्यूटी करता नजर नहीं आया। एसपी सिटी चौकी के अंदर पहुंचे तो चौकी इंचार्ज, चौकी के हेड कांस्टेबल और तीन कांस्टेबल जुआ खेलते पाए गए। अपने अधिकारी को अचानक सामने खड़ा देखकर इन सभी पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए।

यह भी पढ़ें -  यूट्यूबर ने युवक के घर में घुसकर की मारपीट, हुआ हंगामा

एसपी सिटी ने सोमवार देर रात ही घटनाक्रम की जानकारी एसएसपी प्रह्वाद नारायण मीणा को दी। मंगलवार को एसएसपी मीणा ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता के आरोप में चौकी इंचार्ज सुनील गोस्वामी, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल शंकर सिंह, धीरज सुगड़ा और चालक कांस्टेबल सोबन सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है।

यह भी पढ़ें -  आयुक्त की हिदायत- कुमाऊं में भूमि प्रयोजन की हो गहनता से जांच
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24