उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

धार्मिक भावनाओं को भड़काने के प्रयास पर पुलिस सख्त, दो क‌े खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। दुकान में धार्मिक पोस्टर को लेकर हंगामा करने और इसका वीडियो वायरल करने के आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे में एक महिला नामजद है और अन्य अज्ञात आरोपी शामिल हैं।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बीते नौ जनवरी को राधा धौनी नाम की महिला अपने कुछ साथियों संग हरिद्वार बाईपास रोड स्थित एक जनरल स्टोर पर पहुंची। यह स्टोर एक व्यक्ति ने दूसरे को किराये पर दिया हुआ है। शर्त लगाई गई कि उसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। बिना बदलाव के दुकान चलाने वाले अपना कारोबार करने लगे।

यह भी पढ़ें -  मदमहेश्वर व तुंगनाथ के कपाट खुलने की तिथि जारी

आरोप है कि राधा धौनी ने अपने साथियों संग दुकान पर पहुंचकर एक धार्मिक पोस्टर को लेकर बवाल किया। दुकान पर मौजूद लोगों से अभद्रता की गई और इसका वीडियो वायरल कर दिया गया। एसएसपी के मुताबिक वीडियो वायरल होने का पता लगा लगने पर आरोपी महिला और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ सिपाही आशीष असवाल की तरफ पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। वीडियो के जरिए दुकान पर मौजूद लोगों से अभद्रता करने वाले अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है।

यह भी पढ़ें -   जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, बाप-बेटे की हत्या से सनसनी
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24