उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

चैकिंग में पुलिस को स्कूटी से मिली चरस, तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। कोतवाली कैंट पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं बिक्री अभियान के तहत एक चरस तस्कर को 340 ग्राम अवैध चरस तथा एक्टिवा वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अंतर्गत धारा 8 / 20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर लिया हैं । 

प्राप्त जानकारी के अनुसार दलीप सिंह कुँवर पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम के लिये जनपद में चलाए जा रहे 5 बिंदुओ के अभियान के दृष्टिगत दिए गए आदेश निर्देश के क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर जनपद देहरादून श्रीमती सरिता डोभाल के निर्देशन एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी डालनवाला के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कैंट द्वारा उक्त अभियान को सफल बनाए जाने के लिये सभी उपनिरीक्षक एवं कर्मचारियों को आदेश निर्देशों से अवगत कर टीम का गठन किया गया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी के यूट्यूबर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी दो करोड़ की रंगदारी

उक्त परिपेक्ष में गठित टीम द्वारा आज वाहन चेकिंग के दौराने सर्किट हाउस चौकी के पास एक व्यक्ति शेखर पुंडीर पुत्र घनश्याम सिंह पुंडीर निवासी किमाड़ी पोस्ट हाथीपांव थाना कैंट जनपद देहरादून उम्र 19 वर्ष को 340 ग्राम अवैध चरस तथा स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अंतर्गत धारा 8 / 20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर लिया हैं।पुलिस का कहना हैं की अभियुक्त शेखर पुंडीर ने पूछताछ में बताया कि वह नशे का आदी हैं तथा अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए उसके द्वारा यह चरस हिमाचल प्रदेश से कम दामों पर लाई गई थी, जिसे वह यहां देहरादून में आने जाने वाले व्यक्तियों को ऊंचे दामों पर बेच देता हैं, जिससे उसे काफी मुनाफा हो जाता है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक मयंक त्यागी चौकी प्रभारी सर्किट हाउस,  हेड कॉन्स्टेबल विनय, कॉन्स्टेबल विशाल शामिल थे।

यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा हादसा- घायल से पैसे लेने वाले एंबुलेंस चालक का डीएल निलंबित
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24