उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

पुलिस की कार्रवाई- शराब पीकर वाहन चलाते दो गिरफ्तार, वाहन सीज

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्त हो चली है। इसके खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है। इस क्रम में शराब पीकर वाहन चलाने वाले दो चालकों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए वाहनों को सीज कर दिया है। जबकि कई अन्य के भी नियम तोड़ने पर चालान किए गए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा, द्वारा जनपद के समस्त थाना/ चौकी/ यातायात प्रभारियों को जनपद में प्रभावी यातायात व्यवस्था एवं सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु (शराब पीकर वाहन चलाना, ओवरलोडिंग, ओवरलोडिंग, बिना हेलमेट,ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग व नाबालिग द्वारा वाहन चलाने आदि) मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही करते हुए  सम्बन्धित वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। 

यह भी पढ़ें -  शिक्षकों की मनमानी पर शिक्षा विभाग ने लगाई लगाम, वेतन में होगी कटौती

इसी क्रम में जनपद पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 241 चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर 09 वाहन सीज, 10 चालकों के DL निरस्तीकरण की कार्यवाही करते हुए 1,18,500 रुपये का संयोजन जमा करवाया गया। काठगोदाम चौकी प्रभारी फिरोज आलम द्वारा मय पुलिस टीम चैकिंग के दौरान नरीमन चौराहे के पास 02 वाहन चालकों के विरुद्ध नशे में वाहन चलाने व रैश ड्राइविंग करने पर कार्यवाही की गई है।

यह भी पढ़ें -  राजस्व न्यायालयों की कार्यप्रणाली पर अधिवक्ताओं ने जताया रोष

1- अक्षय वर्मा पुत्र निवासी मल्ला रामगढ़ थाना भवाली नैनीताल वाहन संख्या- UK07BZ 3174

रानीबाग से काठगोदाम को जा रहा था शराब के नशे में रैश ड्राइविंग कर रहा था जिससे जगह-जगह जाम की स्थिति बन रही थी रोकर नरीमन चौराहे के पास चालक को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया।

2- राजेन्द्र सिंह निवासी बिठौरिया, मुखानी नैनीताल कार संख्या- UK04W 0354 हल्द्वानी से काठगोदाम की तरफ जा रहा था वॉल्कवे मॉल के पास चैकिंग के दौरान नशे में वाहन चलाते पाया गया जिसे गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड शासन ने इस दिन घोषित किया सार्वजनिक अवकाश

 पुलिस टीम- चौकी प्रभारी काठगोदाम फ़िरोज़ आलम, अ0उ0नि0 अरविंद सिंह, -हे0कानि0 हरबंस सिंह, कानि0 कारज सिंह

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24