भीषण गर्मी से जूझ रहे उत्तराखंड के लोगों को इस दिन से मिल सकती है राहत
देहरादून। भीषण गर्मी से जूझ रहे प्रदेशवासियों के लिए राहत भरी खबर है। मौसम विभाग ने मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। 20 जून तक के मौसम अपडेट में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।
मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में 16 जून को मौसम जहां शुष्क रहेगा। वहीं 17 जून को राज्य के जनपदों में कहीं- कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा झोकेदार हवाएं चलने की संभावना है। साथ ही 18 जून को ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तेज बौछार तथा झक्कड़ 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी बात कही गई है।
मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के कुमाऊं क्षेत्र तथा उससे लगे गढ़वाल क्षेत्र में कई कई भारी वर्षा की भी संभावना है। साथ ही 20 जून को भी राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा झो केदार वाय गति 50 किलोमीटर की गति से चलने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा मौसम विभाग ने 18 और 19 जून को भारी बरसात को देखते हुए लोगों को अलर्ट रहने की भी नसीहत दी है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि कहीं-कहीं बिजली गिरने से जानमाल की हानि, तेज बौछार, वृक्षारोपण, बागबानी और खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए कच्चे असुरक्षित मकानों में हल्का नुकसान होने की संभावना है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से इस दौरान सतर्कता बरतने की अपील भी की है।
इसके अलावा मौसम विभाग ने 16 जून से लेकर 20 जून तक राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा और गरज के साथ बरसात होने की भी संभावना जताई है। साथ ही उच्च हिमालई क्षेत्र में भी बरसात और तेज चमक के साथ हल्की से मध्यम भी बरसात हो सकती है। इस बीच मौसम विभाग ने जोशीमठ में 12 पांडुकेश्वर में 7 तथा हरसिल में 2 पॉइंट 5 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की है।