उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

पैट्रोल पंप मैनेजर ने युवती को झांसे में लेकर किया दुराचार, पैसे भी हड़पे, मुकदमा

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। नगर कोतवाली क्षेत्र की एक युवती ने राजपुर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के मैनेजर पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि मैनेजर ने उससे 17 हजार रुपये भी लिए और फिर वापस नहीं किए। पीड़िता की लिखित शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें -   सीधे जनता के बीच सीएम धामी, समस्याओं का फौरन समाधान

पीड़िता द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक वह राजपुर रोड के एक पेट्रोल पंप पर सेल्स पर्सन के पद पर काम करती थी यहां वह पेट्रोल पंप के मैनेजर हर्ष चौधरी निवासी हापुड़ वीवी नगर धमेड़ा से मिली इस दौरान आरोपित ने उसके साथ नजदीकियां बढ़ाई और शादी का प्रस्ताव रखा। उन्होंने भी भरोसा कर हामी भर दी। इसके बाद दोनों एक साथ रहने लगे।

यह भी पढ़ें -  पति-पत्नी के उलझे बयान, पुलिस की लापरवाही से हिला केस, आरोपी बरी

इस दौरान आरोपित ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। आरोपित ने युवती से कहा कि वह उसे अपने घर ले जाएगा, उससे पहले वह उससे कोर्ट मैरिज करेगा, लेकिन ऐसा नहीं किया। हर्ष ने युवती से लिए 17 हजार रुपये भी नहीं लौटाए। अब युवती का फोन उठाना भी बंद कर दिया। शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें -  शराब के विवाद में पति ने पत्नी की कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24