उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

पेट्रोल पंप कारोबारी की हत्या का खुलासा- बेटा निकला कातिल, सात आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

रुड़की। चर्चित पेट्रोल पंप कारोबारी जोगेंन्द्र चौधरी की हत्या की पुलिस ने गुत्थी सुलझा दी है। पुलिस ने मृतक पेट्रोल पंप कारोबारी के पुत्र समेत 6 शूटरों को गिरफ्तार किया है। संपत्ति का लालच और नशे की लत पूरी करने के लिए कलयुगी बेटे ने पिता की सुपारी देकर हत्या कराई थी। पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफाश कर आरोपियों को जेल भेज दिया हैं।

रुड़की गंगनहर कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने बताया 27 दिसंबर की रात पनियाला रोड पर पेट्रोल पंप के स्वामी जोगेंद्र चौधरी की कुछ युवकों ने उनके कार्यालय में ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए हत्या कर दी थी। मृतक की पत्नी की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था मामले में अलग अलग टीमों का गठन किया गया जिनके द्वारा सीसीटीवी फुटेज,सर्विलांस और मुखबिर आदि के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। जांच में सामने आया कि मृतक का बेटा अनुराग नशे का आदि है और आपराधिक किस्म के युवाओं के साथ उसका मिलना जुलना है।

यह भी पढ़ें -  भीषण हादसा: खाई में गिरी कार, दो की मौत

पता लगा कि एक अपराधी प्रिंस खटाना जो कि नोएडा का निवासी है उसकी अनुराग से दोस्ती है वह 27 दिसंबर को रुड़की आया था। इसके बाद पुलिस ने प्रिंस खटाना को गिरफ्तार किया।प्रिंस ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने अनुराग के कहने पर जोगेंद्र की हत्या की है। प्रिंस की निशानदेही पर तीनों शूटरों को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया। इसके साथ ही आरोपियों को मोटरसाइकिल उपलब्ध करवाने वाले अंशुल की गिरफ्तारी की। वहीं सबूतों के आधार पर जब मृतक के बेटे अनुराग की गिरफ्तारी की गई तो अनुराग ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह नशे का आदि है और उसकी दोस्ती भी ऐसे ही युवाओं से है उनके खर्च उठाने के लिए उसे घर से पैसे आदि चोरी करने पड़ते थे नशे की आदतों और ऐसे युवाओं से दोस्ती पर उसके पिता उससे रोकटोक करते थे और उसके साथ मारपीट कर घर में भी बन्द किया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड पंचायत चुनाव पर हाईकोर्ट की रोक बरकरार

वहीं अनुराग ने अपने पिता की हत्या का प्लान बनाया और अपने अपराधिक किस्म के दोस्तों के जरिए प्रिंस खटाना तक पहुंचा। प्रिंस खटाना पर पहले भी हत्या का मुकदमा दर्ज है। प्रिंस से बात करके अनुराग ने कहा कि उसके पिता की मौत के बाद सारी प्रॉपर्टी उसके नाम आ जाएगी और वह उस प्रॉपर्टी में से समय समय पर कुछ पैसे प्रिंस को देता रहेगा। डील पक्की होने पर प्रिंस खटाना शूटरों के साथ रुड़की आया और ऑफिस में अकेले बैठे जोगेंद्र की गोलियां मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने पूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश कर बेटे समेत छः 6 शुटरो को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी में हैं। आईजी रेंज करण सिंह नगन्याल ने घटनाक्रम का सफल खुलासा करने वाली टीम को 15 हजार रुपए और एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने टीम को 10 हजार रुपए इनाम की घोषणा कर टीम की पीठ थपथपाई हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः अगले कुछ दिन बारिश का अनुमान, बरतें सतर्कता
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24