उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

माता-पिता और भाई ही निकले नदीम के हत्यारे, गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

जसपुर। पुलिस ने जसपुर क्षेत्र में हुए ब्लाइंड मर्डर का मात्र 6 घंटे में खुलासा कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक के पिता, भाई सहित माँ को हत्या के जुर्म में गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर डॉ मंजुनाथ टीसी द्वारा घटना के त्वरित अनावरण के आदेश दिए थे। पुलिस के मुताबिक कल 21 दिसंबर को कोतवाली जसपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई के चाँद पेन्टर वाली गली अमृतपुर पट्टी में 26 वर्षीय नदीम पुत्र हबीब निवासी थाना जसपुर ने चाकू से अपना गला रेतकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जसपुर आशुतोष कुमार सिहं मय फोर्स के मौके पर पहुँचे जहाँ पर मृतक नदीम का शव कमरे के बैड पर पड़ा हुआ था। घर पर मृतक की माता रेशमा मौजूद थी, मतृक की माता रेशमा ने प्रथम पूछताछ में बताया की उसका बेटा नदीम शराब पीने का आदि था और आये दिन घरवालों के साथ झगड़ा करता था। आज नदीम ने शराब के नशे में छुरी अपनी गर्दन पर रखकर चला दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद से मृतक नदीम के पिता हबीब व भाई नावेद उर्फ बिट्टू घर से फरार हो गये थे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में भू-उपयोग परिवर्तन अब आसान: ऑनलाइन पोर्टल से घर बैठे मिलेगी मंजूरी!

पूछताछ के दौरान एक किशोर द्वारा बताया गया की मृतक द्वारा अपनी माँ के बारे में बहुत ही अभद्र बात बोली गई। जिस कारण मृतक के छोटे भाई नावेद और उसके पिता द्वारा छुरी से मृतक का गला काटकर हत्या कर दी गई है । तहरीर के आधार पर कोतवाली जसपुर में धारा 302 भा0द0वि0 बनाम नावेद आदि पंजीकृत किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिहनगर के आदेश व पुलिस अधीक्षक काशीपुर क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में हत्या की घटना के अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया था। गठित टीमों द्वारा फरार अभियुक्तगणों के रिश्तेदार जान पहचान वाले व अन्य लोगों के घरों पर दबिश दी। अभियुक्तों के मोबाइल की लोकेशन व डिटेल निकाली। जिस पर दोनों को आज पूर्वाहान पत्रामपुर फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों द्वारा अपने जुर्म का इकबाल किया गया। अभियुक्तगण की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त छुरी को मृतक के घर से बरामद किया गया। अभियुक्तों को न्यायालय पेश कर कठोर कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों में मृतक का भाई नावेद उर्फ बिट्टू पुत्र हबीब निवासी चाँद पेन्टर वाली गली अमृतपुर पट्टी,पिता हबीब पुत्र साबिर हुसैन निवासी चाँद पेन्टर वाली गली अमृतपुर पट्टी व मां रेशमा पत्नी हबीब निवासी चाँद पेन्टर वाली गली अमृतपुर पट्टी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं में हादसा: ओवरलोड डंपर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24