उत्तराखण्डएक्सीडेंटहल्द्वानी

हल्द्वानी: गौलापार में  युवक पर तेंदुए के हमले से दहशत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में वन्यजीवों के हमले की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। आज सुबह सुंदरपुर रैकवाल गांव के मानपुर में एक युवक पर तेंदुए ने हमला कर दिया। यह घटना उस समय हुई जब युवक सुबह की सैर पर निकला था।

 ग्राम प्रधान नीरज रैकवाल ने बताया कि तेंदुए के हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः आम आदमी पार्टी की प्रदेश सचिव ने छोड़ी पार्टी

घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग को सूचित किया गया और विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर आवश्यक कदम उठा रहे हैं। 

इस घटना के बाद से क्षेत्र में वन्यजीवों का खौफ फिर से फैल गया है, जिससे स्थानीय लोग चिंतित हैं। वन विभाग ने तेंदुए के मूवमेंट पर निगरानी बढ़ाने की बात की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- सड़क चौड़ीकरण के तहत प्रशासन ने चिन्हित किया अतिक्रमण
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group