उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

दर्दनाक हादसाः पिकअप वाहन खाई में गिरा, तीन लोगों की मौके पर मौत

ख़बर शेयर करें -

 उत्तराखंड में सोमवार को एक बार फिर भीषणसड़क हादसा हो गया। उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर चामी नामक स्थान पर एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरते हुए यमुना नदी में समा गया।

हादसा सुबह करीब 7 बजे उस समय हुआ जब HP 17G 0319 नंबर की पिकअप वाहन देहरादून जिले के विकासनगर से परचून का सामान लेकर उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र की ओर जा रही थी। चामी के समीप अचानक चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह गहरी खाई में जा गिरा।

यह भी पढ़ें -  धमकी से हमला तक! महिला पुलिसकर्मी पर विक्रम चालक का दुस्साहस

हादसे में वाहन में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान पिकअप वाहन में सवार वाहन चालक नौशाद पुत्र नूर मोहम्मद उम्र 25 वर्ष, परवीन जैन पुत्र चमन लाल उम्र 45 वर्ष, अजय शाह पुत्र बरगीनाथ उम्र 30 वर्ष की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। तीनों लोग जीवनगढ़ विकासनगर के रहने वाले थे।

यह भी पढ़ें -  बर्फ से ढका उत्तराखंड, अब मौसम को लेकर आई बड़ी अपडेट

घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, नौगांव पुलिस और डामटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। बचाव दल ने खाई में गिरे शवों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) नौगांव भेजा।

थानाध्यक्ष पुरोला, मोहन सिंह कठैत ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस द्वारा शवों का पंचनामा भरकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  सफाई का नया मिशन शुरू, जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए कड़े आदेश
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group