उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

जेल से पीसीआर पर बाहर लाया गया शातिर, बरामद हुई बाइक, 

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। कस्टडी रिमाण्ड पर लिये गये अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की एक मोटर साईकिल- सीडी डीलक्स 110 बरामद की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 4 फरवरी को विकास वर्मा पुत्र राजपाल वर्मा निवासी 174 पण्डितवाडी कैंट जनपद देहरादून द्वारा थाना पटेलनगर पर एक लिखित प्रार्थना पत्र अपनी मोटर साईकिल सीडी डीलक्स 110 रंग काला चोरी होने के सम्बन्ध मे दाखिल की गई थी। जिस पर तत्काल थाना पटेलनगर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। उक्त सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा विकास वर्मा से पूछताछ कर घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया व मुखबिर खास मामूर किये गये।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- तेज रफ्तार डंपर से कुचलकर युवक की दर्दनाक मौत

जिसके क्रम में पुलिस टीम को जानकारी मिली कि उक्त मोटर साईकिल जिस व्यक्ति द्वारा चोरी की गई है, वह पूर्व से जिला कारागार सुद्वोवाला में निरुद्व है। आज अभियुक्त सोहेब अली पुत्र शौकत अली निवासी कुटला नवादा थाना नेहरु कालोनी जनपद देहरादून को पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर लिया गया‌। जहां अभियुक्त की निशानदेही पर मेडिकल कॉलेज के बगल मे निर्माणाधीन बिल्डिग के आगे कूडे के ढेर के पास झाडियों से 01 मोटर साईकिल-सीडी डीलक्स 110 रंग काला बरामद की गई जिसे अभियुक्त द्वारा  3 फरवरी को मैजेस्टिक होण्डा शोरुम भुड्डी गाँव शिमला बाईपास से चोरी करना स्वीकार किया गया है। बरामद मोटर साईकिल को कब्जे पुलिस लिया गया व अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार सुद्वोवाला दाखिल किया गया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे लोगों के लिए विधायक सुमित ने सीएम से मांगी राहत
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24