उत्तराखण्डनई दिल्ली

17 मार्च को होगी CUET PG 2024 की परीक्षा, एडमिट कार्ड जारी, करें क्लिक

ख़बर शेयर करें -

CUET PG 2024 Admit Card: नेशनल टेस्ट एजेंसी(NTA) ने आज 17 मार्च को होने वाली सीयूईटी पीजी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। 17 मार्च को आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। आइए इन्हें जान लेते हैं।

3 पालियों में होगी CUET PG परीक्षा

एनटीए 17 मार्च को तीन पालियों में सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा आयोजित करेगा। सीयूईटी पीजी 2024 की पहली पाली सुबह 9 बजे से 10:45 बजे तक, दूसरी दोपहर 12:45 बजे से 2:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। और तीसरा शाम 4:30 बजे से 6:15 बजे तक। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2024 डाक के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा। उम्मीदवारों को सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2024 का रंगीन प्रिंटआउट लेना होगा। यदि कोई विसंगति पाई जाती है, तो उम्मीदवारों को सुधार के लिए तुरंत परीक्षा प्राधिकरण से संपर्क करना चाहिए। उम्मीदवारों को अपने CUET PG 2024 एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो आईडी जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड को परीक्षा केंद्र में लाना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा दुर्घटनाः थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, दो पुलिस कर्मी सस्पेंड

CUET PG परीक्षा पैटर्न

CUET PG 2024 परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। पेपर कुल 300 अंकों का होगा। कुल 75 प्रश्न होंगे और परीक्षा की अवधि 1 घंटा 45 मिनट है। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 04 अंक मिलेंगे, और गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- आपदा से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के ‌पुर्ननिर्माण को इतने करोड़ स्वीकृत

ऐसे डाउनलोड करें CUET PG एडमिट कार्ड

17 मार्च की परीक्षा के लिए सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार इन निर्देशों का पालन कर सकते हैं: CUET PG की आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं। होमपेज पर, CUET PG एडमिट कार्ड 2024 के लिंक का चयन करें। आपको एक लॉगिन पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा। अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। आपका सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा। भविष्य में उपयोग के लिए सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में आठवीं कक्षा की छात्रा से दुराचार, गर्भवती होने पर खुला मामला
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24