उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

नशा मुक्त उत्तराखंड- चैकिंग में पुलिस ने पकड़ी गांजे की खेप, दो तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

रामनगर। पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने नशे पर बड़ी प्रहार किया है। चैकिंग के दौरान कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है। इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 अभियान के अंतर्गत जनपद नैनीताल में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु एसओजी एवं सभी थाना प्रभारियों को सघन चैकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इस क्रम में एसओजी प्रभारी अनीस अहमद और प्रभारी निरीक्षक अरुण सैनी के नेतृत्व में रामनगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सघन चैकिंग अभियान में ढिकुली की ओर जंगल रॉर रिसोर्ट के पास गर्जिया की ओर से आ रही इंडिगो कार को रोकने पर वाहन चालक वाहन न रोक कर पीछे मोड़ने लगा।

यह भी पढ़ें -  उच्च शिक्षा में रोजगारपरक पाठ्यक्रमों को दें बढ़ावाः मुख्यमंत्री

पुलिस टीम द्वारा मौके पर वाहन को चैक करने पर चालक व अन्य सवार व्यक्ति से कार में रखे कट्टों के बारे में पूछने पर उसमें मडुआ होना बताया। चैक करने पर 04 कट्टों में से 56.790 किलोग्राम गांजा बरामद कर दोनों तस्करों हरजाप सिंह उर्फ जेपी पुत्र स्व. नसीब सिंह निवासी नई बस्ती लालढांग थारी रामनगर और ईश्वर सिंह पुत्र धीरेंद्र सिंह निवासी- सीलीतल्ली, तहसील- थैलीसैंड, पौड़ी गढ़वाल को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में हरजाप उर्फ जेपी उपरोक्त द्वारा बताया कि वह गांजे का काम कई सालों से कर रहा है। पहाड़ों से गांजा सस्ते दामों मे लेकर पीरूमदारा क्षेत्र थारी व अन्य जगहों पर ड्रग पैडलरो को महंगे दामों मे किलो के हिसाब से बेचता है। पुलिस ने गांजा तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज कर दिया है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी अनीश अहमद, एसएसआई मौ0 यूनुस, मनोज नयाल, हेड कांस्टेबल हेमन्त सिंह, कांस्टेबल चंदन नेगी, विपिन शर्मा, संजय दोसाद, संजय सिंह शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बारिश, ओलावृष्टि और तूफान का अलर्ट, सतर्कता की जरूरत
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24