उत्तराखण्डनैनीताल

नैनीतालः सीओ पद पर प्रोन्नत हुए भवाली कोतवाल

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानीः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा ने भवाली कोतवाल डी.आर. वर्मा को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नत होने पर उन्हें पुलिस उपाधीक्षक का बैच और अलंकार पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एसएसपी ने डी.आर. वर्मा को उनके नए दायित्वों के लिए शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः एसएसबी के एएसआई के पुत्र ने की खुदकुशी, सनसनी

डी.आर. वर्मा का पुलिस सेवा में सफर 1997–98 बैच से शुरू हुआ था, जब वे उप निरीक्षक के पद पर भर्ती हुए थे। 2016 में उन्होंने निरीक्षक के पद पर पदोन्नति प्राप्त की। अपनी सेवा के दौरान वे बदायूं, बिजनौर, उधम सिंह नगर, बागेश्वर और अल्मोड़ा जैसे स्थानों पर तैनात रहे।

यह भी पढ़ें -  फर्जी आईडी और अंतरराष्ट्रीय नंबर से लाखों की ठगी, महिला साइबर ठग चढ़ी एसटीएफ के हत्थे

वर्तमान में वे प्रभारी निरीक्षक, भवाली के रूप में कार्यरत हैं। पदोन्नति के इस महत्वपूर्ण अवसर पर, सम्पूर्ण जनपद पुलिस द्वारा उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group