उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

उत्तराखंड में दो हाथियों में आपसी संघर्ष, एक की मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में दो वयस्क हाथियों में आपसी संघर्ष सामने आया है। गढ़वाल मंडल के लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज के अंतर्गत पनियाली बीट के आरक्षित वन क्षेत्र में दो वयस्क नर हाथियों के बीच भयंकर संघर्ष हुआ, जिसमें एक हाथी की मौत हो गई। यह घटना वन्यजीवों के बीच बढ़ते संघर्षों को लेकर चिंताएं पैदा करती है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- संदिग्ध हालात में गोली लगने से युवक की मौत

लैंसडौन वन प्रभाग के जिला वनाधिकारी (DFO) श्री आकाश गंगवार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पनियाली बीट में दो नर हाथियों के बीच घमासान हुआ, जिसमें एक हाथी की जान चली गई। उन्होंने यह भी बताया कि हाथी की मौत के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा, और इसके बाद मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने भराड़ीसैंण में लिया विकास कार्यों का जायजा, दिए ये निर्देश

यह संघर्ष एक बार फिर से हाथियों और अन्य वन्यजीवों के बीच संघर्षों के बढ़ने और उनके संरक्षण की आवश्यकता को उजागर करता है। वन विभाग इस मामले में सभी आवश्यक कदम उठा रहा है ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके और वन्यजीवों के बीच शांति बनी रहे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: 9वीं के छात्र की मौत पर मां ने दोस्तों पर हत्या का लगाया आरोप 
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group