उत्तराखण्डतबादलादेहरादून

उत्तराखंड शासन ने तीन अधिकारियों को दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड शासन ने तैनाती सूची जारी कर तीन अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी हैं। इस बार दो आईएएस अधिकारियों और एक सचिवालय सेवा के अधिकारी को नए विभागों में पदस्थापित किया गया है।

लंबे समय से जिम्मेदारी की प्रतीक्षा कर रहे इन अधिकारियों में सचिवालय सेवा के संतोष बडोनी हाल ही में प्रमोशन पाकर अपर सचिव के पद पर पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें -  तालाब में मिला लापता बच्ची का शव, परिजनों में मचा कोहराम

2014 बैच के आईएएस अधिकारी रोहित मीणा को बाध्य प्रतीक्षा से बाहर निकालते हुए उन्हें चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षण विभाग में अपर सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, 2016 बैच के आईएएस नरेंद्र सिंह भंडारी को नियोजन विभाग में अपर सचिव पद पर तैनात किया गया है।

रोहित मीणा कुछ समय के लिए स्टडी लीव पर विदेश गए थे और वापसी के बाद कार्मिक विभाग में शामिल हुए थे, लेकिन तब से किसी जिम्मेदारी के इंतजार में थे। नरेंद्र सिंह भंडारी भी अपनी वापसी के बाद तैनाती के आदेश का इंतजार कर रहे थे।

यह भी पढ़ें -  राजभवन नैनीताल के 125 वर्ष पूर्ण: राष्ट्रपति मुर्मू ने हल्द्वानी से किया ऐतिहासिक दौरे की शुरुआत

संतोष बडोनी को पशुपालन एवं मत्स्य विभाग में अपर सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन नियुक्तियों से संबंधित विभागों में कार्य संचालन में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः वन विभाग में भ्रष्टाचार का भंडाफोड़, दो फॉरेस्ट गार्ड सलाखों के पीछे
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group