उत्तराखण्डचुनावदेहरादून

उत्तराखंड में पंचायत पदों पर आरक्षण तय, चुनावी तैयारी तेज

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। प्रदेश के 13 जिलों में से हरिद्वार को छोड़कर शेष सभी 12 जिलों में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के कुल 10,000 से अधिक पदों पर आरक्षण की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। यह सूची संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों द्वारा आधिकारिक रूप से सार्वजनिक की गई है।

देहरादून जिले की बात करें तो यहां जिला पंचायत के तहत शेरपुर, कचटा और उदपालटा सीटों को अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। बायला और मंगरौली को अनुसूचित जनजाति, जबकि सुद्धोवाला, केदारावाला और लाखामंडल को अनुसूचित जाति महिला वर्ग में रखा गया है। मोहन और मलेथा को अनुसूचित जाति, और खुशहालपुर, माजरी ग्रांट तृतीय, एटनबाग को ओबीसी महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है।

यह भी पढ़ें -  कुमाऊं के 'बप्पी लहरी' गगन ग्रोवर की प्रस्तुति ने मोहा मन

इसके अलावा, शाहपुर कल्याणपुर और शंकरपुर द्वितीय को ओबीसी, जबकि खदरी खड़कमाफ प्रथम, साहबनगर, हरिपुर कला तृतीय, बड़कोट माफी और भुड्डी द्वितीय को सामान्य महिला श्रेणी में रखा गया है। वहीं डाकपत्थर द्वितीय, नवाबगढ़, अस्थल, जस्सोवाला, चंद्रोटी, रायगी, व्यासनहरी, बृनाडबास्तील और आरा को अनारक्षित घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड कांग्रेस नेता पर बर्बर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

क्षेत्र पंचायत प्रमुख पदों की बात करें तो कालसी को अनुसूचित जनजाति महिला, चकराता को अनुसूचित जाति महिला, सहसपुर को ओबीसी महिला के लिए आरक्षित किया गया है, जबकि रायपुर, डोईवाला और विकासनगर को अनारक्षित घोषित किया गया है।

इसके साथ ही चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर, बागेश्वर और टिहरी जिलों में भी आरक्षण की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। अब उम्मीदवारों की तैयारियों को अंतिम रूप देने का दौर शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में कार का शीशा तोड़कर टप्पेबाजी, आरोपी गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group