उत्तराखण्डक्राइमजन-मुद्देहल्द्वानी

नगर निगम की बड़ी कार्रवाई- अवैध अतिक्रमण ध्वस्त, खाली हुई भूमि

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नगर निगम की टीम ने मलिक के बगीचे में एक बार फिर अतिक्रमण ढहाया है। यहां पहले भी कार्रवाई की गई थी लेकिन फिर अतिक्रमण हो गया। प्रशासन को ठेंगा दिखाकर छोटे-छोटे प्लाट काटकर बेच दिए। एक नया मकान भी बन गया।

नगर निगम की टीम ने एक दीवार को तोड़ दिया। पहले तोड़ी गई बिल्डिंग को जमीदोंज कर दिया। नगर निगम ने मलिक के बगीचे में अतिक्रमण को करीब आठ महीने पहले तोड़ा था। इसके बाद नगर निगम ने इसकी तरफ को झांक कर नहीं देखा। अतिक्रमणकारियों ने यहां दो छोटे-छोटे प्लाट बनाकर बेच दिए।

यह भी पढ़ें -   मिट्टी की ढाय में दबने से चार महिलाओं की मौत, कई घायल

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के पास इसकी शिकायत आई थी। नगर आयुक्त के पास मामला गया तो नगर निगम की टीम पुलिस बल के साथ रविवार को मौके पर पहुंची। टीम ने यहां पर तोड़े गए अतिक्रमण को दो जेसीबी और 10 मजदूरों की मदद से पूरी तरह ढहा दिया। अभी मकान को नहीं तोड़ा गया है। सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट ने बताया कि सोमवार को नगर निगम यहां पर ताड़बाड़ करेगा। 

यह भी पढ़ें -  शीतकाल के लिए बंद हुए तृतीय केदार श्री तुंगनाथ मंदिर के कपाट
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24