उत्तराखण्डक्राइमजन-मुद्देहल्द्वानी

हल्द्वानी में अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम का अभियान, यहां हुई कार्रवाई

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है। इसके चलते आज सिंधी चौराहा और फूल मंडी के आस-पास अभियान चलाया गया। जिसमें कई खोमचों को ध्वस्त कर दिया गया। इतना ही नहीं सड़क किनारे खड़े ठेलों के भी चालान किए गए।

नगर निगम प्रशासन ने बीते दिनों शहर से अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम जारी कर दिया था। इसके तहत आज यह अभियान शुरू ‌कर दिया गया। इस अभियान के तहत सिंधी चौराहा के पास अवैध रूप से बनी फलों की दुकानों को हटा दिया गया। इतना ही नहीं फूल मंडी में भी सड़क में किए गए अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई। टीम ने सड़क और फुटपाथों पर ठेले व अन्य माध्यमों से अतिक्रमण करने वालों पर भी कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें -  हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को घेरा, नैनीताल पंचायत चुनाव में हुए गड़बड़ी पर मांगी फुल रिपोर्ट!

इनके चालान किए गए। इस अभियान से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा। टीम को आता देख कई अतिक्रमणकारियों ने जहां अपना सामान समेट लिया। वहीं कई फड़-ठेले वालों ने सड़कों से अतिक्रमण हटा लिया। नगर निगम प्रशासन का कहना है कि अभियान आगे भी जारी रहेगा और अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड को केंद्र से बड़ी राहत, प्रधानमंत्री मोदी ने किया 1200 करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24