नई दिल्ली

मासिक धर्म महिलाओं की जिंदगी का स्वाभाविक हिस्सा, बाधा नहीं बोली स्मृति ईरानी।

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली राज्य सभा में 13 दिसंबर को आरजेडी के सांसद मनोज कुमार झा ने स्मृति ईरानी से पीरियड पर सवाल करते हुए कहा था कि बिहार पीरियड लीव देने वाला पहला राज्य था। इसी प्रश्न का केंद्रीय महिला एवम बालविकास मंत्री स्मृति ईरानी ने जवाब देते हुए कहा कि मासिक चक्र महिलाओं के जीवन की एक स्वाभाविक क्रिया है, यह कोई बाधा नहीं है।

इस प्रस्ताव का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि आज यह देखते हुए कि महिलाएं अधिक से अधिक स्वतंत्र और आर्थिक आधारों की ओर बढ़ रही हैं, यह प्रस्ताव महिलाओं को समान अवसर से किसी न किसी प्रकार वंचित करता है। उन्होंने यह भी बताया कि केन्द्र ने पहले ही मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रम चलाए हैं।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24