विदेश भेजने का दिया झांसा और युवकों से कर डाली लाखों की ठगी
नई टिहरी। विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर गढ़वाल के अलग-अलग इलाकों के कई युवाओं से 18 लाख की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में राजस्व पुलिस ने नैनीताल के तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह मामला रेगूलर पुलिस को हस्तगत किया गया है।
जानकारी के अनुसार घनसाली के पटवारी क्षेत्र दल्ला में घेरका गांव निवासी ने आजाद चौहान पुत्र मदन सिंह ने तहरीर देकर बताया कि नैनीताल निवासी हीरा सिंह, गुरोवर ठाकुर और पवन हल्शी ने उन्हें बीती जनवरी माह में विदेश ले जाने व नौकरी दिलाने का झांसा दिया।
6 लोगों ने इनके खातों में 3-3 लाख की धनराशि कुल 18 लाख की धनराशि डाली है। लेकिन उसके बाद फोन रिसीव नहीं किया। पटवारी क्षेत्र दल्ला में तीनों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद मामला रेगुलर पुलिस को सौंपा गया है। घनसाली तहसीलदार महेशा शाह का भी कहना है कि आजाद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर रेगुलर पुलिस को मामला सौंप दिया गया है।