उत्तराखण्डहल्द्वानी

अव्यवस्था की भेंट चढ़ी मैराथन दौड़, जमकर हंगामा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। एनजीओ की ओर से आयोजित मैराथन में रविवार को जमकर हंगामा हुआ। नशे के प्रति जागरूकता को लेकर आयोजित हुई इस मैराथन में अव्यवस्थाएं हावी रही। जिसके चलते युवाओं ने जमकर बवाल किया। मामले में पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक नशे के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक मैराथन दौड़ का आयोजन मिथुन जायसवाल नामक व्यक्ति द्वारा किया गया था। इस आयोजन में भारी अव्यवस्था देखने को मिली। प्रतिभागियों का कहना था कि उनसे 50 से लेकर 500 तक की फीस ली गई और कहा गया था कि इसके बदले में उनको रिफ्रेशमेंट और जीतने पर इनाम भी दिया जाएगा।लेकिन कार्यक्रम में ना तो बच्चों और प्रतिभागियों को रिफ्रेशमेंट दिया गया और ना ही जीत हार के कोई पैमाने तय किए गए।

यह भी पढ़ें -  गैरसैंण विधानसभा में मानसून सत्र के पहले दिन भारी हंगामा, विपक्षी विधायकों ने मचाया बवाल

जिसके बाद नाराज बच्चे और उनके परिजनों ने मिथुन जायसवाल का विरोध करते हुए जमकर हंगामा काटा। इस बीच नैनीताल रोड में जाम लगा दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवाओं को बमुश्किल सड़क से हटाया। फिर सभी लोगों को कोतवाली लाया गया। जहां आयोजनकर्ता ने कुछ लोगों की फीस लौटाई। मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश पर कार्यक्रम के आयोजनकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी में संकट गहराया: मलबे से बनी झील ने बढ़ाया बाढ़ का खतरा
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24