उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

लूट करने वाले बदमाशों की पुलिस से हुई मुठभेड़, गोली लगने से दो घायल

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ के बाद  नानकमत्ता पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, इस घटना में शामिल कुछ अन्य संदिग्धों के नाम भी सामने आए हैं। गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूटी गई ज्वैलरी, दो तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं। दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश में लूट, हत्या और चोरी जैसे गंभीर मामलों में वांछित हैं और उन्हें इलाज के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में फिर बरसेगा कहर! मौसम विभाग का चार दिन का अलर्ट

पुलिस ने बताया कि 9 फरवरी को नानकमत्ता निवासी रईस अहमद ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने बताया कि तीन अज्ञात बदमाश उनके घर में घुसकर हथियारों के बल पर ज्वैलरी और नकदी लूटकर ले गए थे। इस शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और कुछ संदिग्धों को चिन्हित किया।

रात के समय पुलिस को सूचना मिली कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश उसी इलाके में आएंगे। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया और बाइक पर आते हुए दो युवक नजर आए। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें -  बचकर रहिए! उत्तराखंड में भूस्खलन, बाढ़ और भारी बारिश की तीनहरी चेतावनी

पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अली जमा (शाहजहांपुर) और जुबेर (बरेली) बताए। उनके पास से लूटी गई ज्वैलरी, दो तमंचे और कारतूस बरामद हुए। आरोपियों ने इस लूट में कुछ अन्य लोगों के शामिल होने की बात स्वीकार की है। इन दोनों बदमाशों पर उत्तर प्रदेश में कई लूट, हत्या और चोरी के मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः नशे में धुत कार चालक ने मचाया कहर, तीन गंभीर

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group