उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

कार में युवक की हुई थी संदिग्ध मौत, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। विगत दिनों कार में मृत अवस्था में मिले युवक के पिता की ओर से तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

बच्चीनगर नं. 1 लामाचौड़ निवासी राजेंद्र सिंह सामंत ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसका 22 वर्षीय पुत्र पार्थ राज सिंह सामंत नैनीताल से एलएलबी कर रहा था। बीती 31 अक्टूबर की रात को  9 बजे वह घर से कुछ देर में आने की बात कहकर निकला था लेकिन वह रातभर घर नहीं पहुंचा। अगले दिन दोपहर वह बेहोशी की हालत में मिला था जिसके बाद उसे सांई हास्पिटल ले जाया गया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें -  हाईकोर्ट का एक्शन मोड: नैनीताल चुनाव हिंसा पर डीजीपी–गृह सचिव तलब

राजेंद्र सिंह सामंत का आरोप है कि जिस दिन पार्थ घर से निकला था उस दिन उसे सिद्धार्थ उर्फ सिधु, निवासी भूमिया विहार  कुसुमखेडा, मयंक कन्याल निवासी आरके टैन्ट हाउस रोड हल्द्वानी एंव कमल रावत निवासी धानमिल डहेरिया के साथ देखा गया था। आरोप है कि इन्हीं लोगों ने उसकी हत्या की है। राजेंद्र सिंह ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें -  गोबर की हांडी लेकर निकली महिला कांग्रेस, भाजपा दफ्तर पर फूटा गुस्सा!
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24