उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

युवती को जबरन धर्मांतरण के लिये मजबूर करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। कोतवाली विकासनगर पुलिस ने धर्म छिपाकर लड़की को जबरन धर्मांतरण के लिये मजबूर करने और जान से मारने की धमकी देने वाले अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया हैं।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार नई सड़क रेगर मोहल्ला डीग भरतपुर राजस्थान में रहने वाले एक सख्श द्वारा कोतवाली विकासनगर मे लिखित तहरीर देते हुये पुलिस को बताया कि फैशल शैख़ पुत्र मोहमद इरफान निवासी मेहुनवाला खालसा विकासनगर देहरादून द्वारा इंस्टाग्राम के माध्यम से उनकी पुत्री के साथ अपना धर्म बदलकर दोस्ती की गई और अपने को गोआ के होटल मालिक बताकर विश्वास में लेकर लड़की से मिलकर उसकी अश्लील फोटो ले ली।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बादल फटने से गधेरे में बहा स्वास्थ्य कर्मचारी, शव मिला

जब लड़की फैजल के बातों में आ गयी, तो लड़की द्वारा अपने पिता को साथ लेकर फैजल के घर देखने मेहुवाला आ गयी। जब लड़की और उसके पिता को पता चला कि फैजल मुस्लिम है, और फैजल का गोआ में होटल भी नही है और न ही लड़का इंटर पास है, तो लड़की के पिता मदनलाल द्वारा फैजल को शादी के लिये मना किया गया। जिस पर फैजल द्वारा लड़की पर मुस्लिम बनकर शादी करने का दबाव बनाया गया। जब लड़की नही मानी तो जान से मारने की धमकी दी गयी और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी गयी।

यह भी पढ़ें -  पुलिस अधिकारी के बेटे से रैगिंग पर सीएम सख्त, डीजीपी को दिए कार्रवाई के निर्देश

पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली विकासनगर में अभियुक्त फैजल के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या-167/23 धारा-506, 383IPC व 3/5 उत्तराखण्ड धार्मिक स्वतंत्रता का अधिनियम 2018 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। कोतवाली विकासनगर पुलिस ने साक्ष्य संकलन के  दौरान अभियुक्त फैजल को सांय मेहुवाला से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में आज जेल भेजा गया। अभियुक्त फैशल शैख़ पुत्र मोहमद इरफान निवासी मेहुनवाला खालसा विकासनगर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे एसआई अर्जुन सिंग गुसाईं, पुलिस कांस्टेबल संदीप कुमार, पुलिस कांस्टेबल सोनू राम शामिल थे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी नगर में सड़क चौड़ीकरण के मुद्दे पर व्यापारी वर्ग का विरोध, रैली
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24