उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

उत्तराखंड- गोली मारकर पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के अमसारी में 31 अगस्त को अपनी पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी राजीव त्यागी उर्फ गांधी त्यागी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद पुरसाड़ी जेल भेज दिया गया है। 

राजीव त्यागी, जो दिल्ली के शालीमारबाग क्षेत्र का निवासी है, पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी राधिका की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया था। मृतका की मां रानी देवी की तहरीर पर कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें -  मौसम अलर्ट- उत्तराखंड में दो दिन भारी बारिश की संभावना

अधिकारीयों को जानकारी मिली कि आरोपी राजीव त्यागी के खिलाफ दिल्ली के शालीमारबाग थाने में आर्म्स एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज है और उसके खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी था। स्पेशल स्टॉफ नार्थ वेस्ट ने आरोपी को गैर जमानती वारंट के आधार पर दिल्ली में गिरफ्तार किया और उसे न्यायालय में पेश किया।

यह भी पढ़ें -  आयुक्त के निर्देश- पर्यटकों की जानकारी के लिए टिफिन टॉप मार्ग में लगाएं साइन ऐज

मामले की विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक मुकेश डिमरी ने आरोपी की ट्रांजिट रिमांड के लिए संबंधित न्यायालय में आवेदन दिया, जिसे स्वीकार कर लिया गया। मंगलवार रात पुलिस आरोपी को दिल्ली से रुद्रप्रयाग लेकर आई। 

पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने बताया कि आरोपी ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी पत्नी राधिका उर्फ पूजा की हत्या करने की बात स्वीकार की है। बुधवार को आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जिला कारागार पुरसाड़ी भेजा गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- एसजीएसटी पर अब तक 2507 करोड़ का राजस्व संग्रहण
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group