उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

पुलिस को बड़ी सफलता- अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य तीन, तीन वाहन बरामद

ख़बर शेयर करें -

रायवाला।  पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से दो ट्रक व कार बरामद की गई है।

पुलिस के अनुसार तीन अप्रैल को वैदिक नगर, प्रतीतनगर निवासी बालेश्वर चौधरी पुत्र कालूराम का ट्रक संख्या यूके 17 सीए 2215 रेलवे अन्डर ब्रिज के पास से अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और मुखबिर तन्त्र को अलर्ट किया गया। इस आधार पर गैंग के बारे में अहम जानकारी हाथ लग गई।

यह भी पढ़ें -  थराली में फिर भूस्खलन का कहर, मलबे में दबा मकान – लोग बाल-बाल बचे

साथ ही यह भी प्रकाश में आया कि एक अन्य ट्रक गाजियाबाद से भी चोरी किया है। दोनों ट्रकों को उन्होंने मोतीचूर जंगल में छिपा रखा है। गिरोह के सदस्य कार के साथ वहीं मौजूद हैं। इस सूचना पर मोतीचूर फ्लाईओवर के नीचे जंगल में घेराबंदी कर दी गई और दो ट्रकों के अलावा कार को बरामद करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें -  फर्जी आईडी और अंतरराष्ट्रीय नंबर से लाखों की ठगी, महिला साइबर ठग चढ़ी एसटीएफ के हत्थे

पकड़े गए आरोपियों मनव्वर उर्फ मोनू पुत्र तस्सवर निवासी सलाहपुर थाना रोहटा जिला मेरठ, आकाश कुमार पुत्र ऋषिपाल निवासी धोगट पट्टी भोसाण थाना धोघट जिला बागपत और फरीद पुत्र इरशाद निवासी सुजुडू थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर के कब्जे से एक-एक चाकू भी बरामद किए गए है।

पुलिस टीम में सहायक पुलिस अधीक्षक, प्रभारी थानाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी, एसआई विनय शर्मा, आदित्य सैनी, एएसआई योगेन्द्र कुमार, राजकुमार, हेड कांस्टेबल शहबान अली, कांस्टेबल अनित कुमार, सन्दीप छाबडी, नवनीत नेगी, मनोज कुमार, सोनी कुमार शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -  ओखलकांडा में सड़क नहीं, मौत का सफर! हल्द्वानी में ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24