उत्तराखण्डजन-मुद्देहल्द्वानी

पत्राचार के बावजूद लोनिवि ने उठाई सड़क निर्माण की जहमत, डीएम दरबार में पहुंचा मामला

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में गुरूवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जनसुुनवाई आयोजित हुई। डीएम ने आम जनमानस की समस्याओं एवं शिकायतों का संज्ञान गंभीरता से लिया जिसमें विभिन्न लोगों ने पेयजल, सड़क, विद्युत, पेंशन, अतिक्रमण, आवास, आर्थिक सहायता के साथ ही लगभग 73 शिकायतें व समस्याएं दर्ज हुई।

डीएम ने जनसुुनवाई के दौरान अधिकतर समस्याओं एवं शिकायतों को निस्तारित करते हुए शेष समस्याओं व शिकायतों को दूरभाष के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र समाधान एवं निस्तारित करने के निर्देश दिए। जनसुनाई में नन्दन सिंह कार्की निवासी बजेडी बेतालघाट ने बताया कि बजेडी से धूरा तक लगभग 5 किमी सड़क निर्माण हेतु काफी समय से पत्राचार लोनिवि के साथ किया गया। लेकिन आतिथि तक कोई कार्यवाही नही हुई। उन्होंने जिलाधिकारी से मोटर मार्ग के निर्माण करवाने की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी कोश्याकुटौली एवं अधिशासी अभियंता लोनिवि नैनीताल को शीघ्र सर्वे कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी के यूट्यूबर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी दो करोड़ की रंगदारी

विनोद सिंह, मोहन सिंह बोरा एवं दीपा बोरा ने बताया कि उनके क्षेत्र में अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण के आदेशों के बावजूद ध्वस्तीकरण की कार्यवाही वर्तमान तक नहीं हुई है उन्होंने अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने सचिव विकास प्राधिकरण को आदेशों के अनुपालन में नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में प्रमोद पंत निवासी बिठौरिया ने आर्थिक सहायता,नरेशचन्द्र काण्डपाल ने राज्य आन्दोलनकारी चयन के उपरान्त उन्हें राज्य आन्दोलकारी का परिचय पत्र निर्गत कराने,ग्राम हल्दूचौड जयराम गंाव के निवासियों ने सार्वजनिक सडक निर्माण के नाम पर भूमिधर काश्तकारों की भूमि अतिक्रमण कर सडक निर्माण किये जाने तथा ग्राम प्रधान बमेटाबंगर द्वारा अनुरोध किया गया कि खनन न्यास निधि से ग्राम पंचायतों में सोलर लाईटें लगवाने की मांग की। इसके अतिरिक्त जनसुनवाई में विद्युत बिल सुधारीकरण, आधार कार्ड बनवाने, नजूल फ्रीहोल्ड आवेदन, शासकीय भूमि पर अतिक्रमण, पेयजल लाइन मरम्मत, सड़कों के सुधारीकरण आदि शिकायतें प्राप्त हुई। जिन पर सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को कार्यवाही हेतु दूरभाष पर वार्ता कर निर्देशित किया । 

यह भी पढ़ें -  बोतल में पैट्रोल देने से इनकार किया तो युवकों ने पंप कर्मी को पीटा
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24