उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

हद हो गईः पति ने बच्चों को नशीला पदार्थ देकर पत्नी पर  जघन्य हमला

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। हैवान बने पति ने न सिर्फ बच्चों को नशीला पदार्थ दिया। बल्कि पत्नी के साथ बर्बरता की हदें पार कर डाली। यह घटना देहरादून जिले के पटेलनगर थाना क्षेत्र में 31 मार्च की रात घटी। 

घटना की रात करीब साढ़े तीन बजे महिला की 11 वर्षीय बेटी की आंख खुली और उसने अपनी मां को दर्द से कराहते हुए देखा। उसकी मां के निचले हिस्से से खून निकल रहा था और वह बेसुध पड़ी थी। बच्ची ने तुरंत पड़ोसियों को सूचित किया, जिन्होंने महिला को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में जांच के दौरान पता चला कि महिला के पति ने किसी नुकीली चीज से हमला किया था, जिससे उसकी आंतों में गंभीर चोटें आई थीं।

यह भी पढ़ें -  तीन दिवसीय उत्तराखंड यात्रा पर उपराष्ट्रपति, सुरक्षा कड़ी

पीड़िता की बहन ने पुलिस को बताया कि आरोपी पति अक्सर परिवार के साथ झगड़ा करता था। बच्ची ने बताया कि घटना से पहले उसके पिता ने सभी को कोल्डड्रिंक दी थी, जिसे उसने खुद नहीं पिया। कोल्डड्रिंक पीने के बाद सभी को गहरी नींद आ गई थी, और इसके बाद पति ने अपनी पत्नी पर हमला किया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में मानसून सक्रिय, कई जिलों में भारी बारिश के चलते अलर्ट जारी

अस्पताल में इलाज के बाद डॉक्टरों ने पीड़िता की आंतों का ऑपरेशन करने की सलाह दी है। पुलिस ने महिला की बहन की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर पटेलनगर, हरिओम राज चौहान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  ओबीसी आरक्षण फार्मूला तय, उप समिति जल्द मुख्यमंत्री को सौंपेगी सिफारिश 
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group