उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

उत्तराखंड में मानसून सक्रिय, कई जिलों में भारी बारिश के चलते अलर्ट जारी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मानसून की शुरुआत के साथ बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है, लेकिन भारी बारिश के चलते भूस्खलन और नदी-नाले उफान पर होने की आशंका बढ़ गई है। मौसम विभाग ने कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी करते हुए नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून समेत अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बागेश्वर और नैनीताल जिलों में भारी बारिश की संभावना है, जहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत और पिथौरागढ़ में भी कहीं-कहीं भारी बारिश का अनुमान है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड सरकार फर्जी कार्ड बनवाने वालों पर शिकंजा कसने को तैयार

प्रदेश के सभी जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश हो सकती है, जिसके चलते येलो अलर्ट भी जारी है। मौसम विभाग ने लोगों से आवश्यक सावधानियां बरतने का आग्रह किया है।

यह भी पढ़ें -  वरिष्ठ आईएफएस को मिला मुख्यमंत्री के विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार

राजधानी देहरादून में भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। यहाँ अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

प्रदेश में मानसून की सक्रियता के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे स्थानीय प्रशासन ने भी सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें -  हाईकोर्ट का फैसला: त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों पर लगी रोक समाप्त
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group