उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

एलईडी टीवी रिपेयरिंग की आड़ में करने लगा स्मैक तस्करी, गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। एलईडी टीवी रिपेयरिंग की आड़ में स्मैक तस्करी कर रहे तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से भारी मात्रा में स्मैक बरामद की गई है। तस्कर को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने जिले में नशा तस्करों पर ताबडतोड कार्यवाही करने तथा जनपद को नशा मुक्त बनाने हेतु मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वाले तस्करों के विरुद्ध प्रत्येक थाना क्षेत्र में प्रभावी चेकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों की धरपकड़ करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिये हैं। इन निर्देशों के तहत पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: आरटीओ सत्यापन के बाद भी पुलिस कर रही उत्पीड़न, ऑटो चालकों ने की शिकायत

इस बीच पुलिस के हाथ चैकिंग में सफलता लग गई। कोतवाल हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में मंडी चौकी पुलिस और एसओजी की टीम ने धान मिल पुरानी आईटीआई बरेली रोड से तस्कर हसीब पुत्र सलीम अहमद निवासी ग्राम मानपुर तहसील बहेड़ी जिला बरेली को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 68 ग्राम स्मैक बरामद कर की गई है। मामले में जानकारी देते हुए सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी ने बताया कि पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह ओल्ड आईटीआई बरेली रोड पर एलईडी बॉश नाम से एलईडी एसेम्बलिंग का कार्य करता है।

यह भी पढ़ें -  भाजपा की बैठक में महापर्व संघटन चुनाव को लेकर चर्चा

साथ ही अधिक कमाई के फेर में पड़कर स्मैक तस्करी करने लगा। उसने बताया कि वह बरेली से सस्ते दामों में स्मैक खरीद कर लाता है। जिसे हल्द्वानी में ऊंचे दामों में बेचा जाता है। पुलिस ने तस्कर को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है। पुलिस टीम को एसएसपी पंकज भट्ट ने ढ़ाई हजार का ईनाम देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में कोतवाल हरेंद्र चौधरी के साथ मंडी चौकी प्रभारी गुलाब सिंह कम्बोज, कांस्टेबल ललित, भानू प्रताप सिंह शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -  बदमाश ने तमंचे से दे डाली धमकी, पुलिस ने लिया एक्शन
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24