उत्तराखण्डदेहरादूनमौसमशिक्षा

मौसम के मद्देनजर यहां डीएम ने जारी किए स्कूलों में छुट्टी के आदेश

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आज और कल दो दिन के लिए शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इससे राज्य में प्रचंड ठंड पड़ने की संभावना है।

शीतलहर के अलर्ट को देखते हुए हरिद्वार में डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों के लिए दो दिन का अवकाश घोषित किया है। डीएम ने आदेश में कहा कि 10 और 11 जनवरी को जिले में सभी आंगनबाड़ी केंद्र, शासकीय, अर्द्ध शासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों में आठवीं तक के बच्चों का अवकाश रहेगा। डीएम ने आदेश में कहा है कि जिन स्कूलों में बोर्ड परीक्षा को देखते हुए कक्षा नौ से 12 तक अतिरिक्त कक्षाएं चल रही हैं, उनमें सुबह नौ बजे के बाद कक्षा संचालित कराएं।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित, 38वें राष्ट्रीय खेल की वेबसाइट का लोकार्पण 

डीएम ने निर्देशों की अनदेखी करने पर संबंधित विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की भी चेतावनी दी है। राज्य के मैदानी इलाकों में स्कूल सोमवार को खुल चुके हैं। साथ ही कई प्राइवेट स्कूल आज से खुल रहे हैं। सरकारी स्कूलों में 14 जनवरी तक अवकाश है। हालांकि पर्वतीय इलाकों के अधिकांश स्कूल फरवरी में खुलेंगे। मौसम विभाग ने हरिद्वार में बुधवार और गुरुवार को घना कोहरा छाने के आसार जताए हैं। पूर्वाह्न 11 बजे और शाम 5 बजे के बीच कोहरे से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक देहात क्षेत्र में धूप नहीं निकलने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें -  आयुक्त के निर्देश- पर्यटकों की जानकारी के लिए टिफिन टॉप मार्ग में लगाएं साइन ऐज
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24