उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

उत्तराखंड- निर्माणाधीन बाईपास में भूस्खलन, मजदूरों ने भागकर बचाई जान (वीडियो)

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में भारत-चीन सीमा पर स्थित हेलंग से मारवाड़ी तक निर्माणाधीन 5 किलोमीटर लंबे बाईपास में भारी भूस्खलन हुआ है। गनीमत यह रही कि कार्य कर रहे मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई। चार धाम ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट के तहत केंद्र सरकार द्वारा निर्माण एजेंसी BRO हेलंग से अणीमठ तक इस बाईपास का निर्माण करवा रही है। 

यह भी पढ़ें -  भूस्खलन की जद में उत्तराखंड: गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे पर मलबे का पहाड़

सूत्रों से पता चला है कि इस सड़क की कटाई के लिए सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की ब्लास्टिंग की अनुमति नहीं दी गई है, फिर भी कार्य में लगी एजेंसी गुपचुप तरीके से ब्लास्टिंग कर रही है, जिसके कारण आसपास की पहाड़ियां दरकने लगी हैं।

भूस्खलन के कारण सड़क निर्माण में लगी कंपनी की एक मशीन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इस भूस्खलन में दर्जनों हरे पेड़ भी जमींदोज हो गए हैं, जो पर्यावरण के लिए एक गंभीर खतरा है। स्थानीय लोगों ने इस घटना पर चिंता जताई है और अधिकारियों से उचित कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में पांच दिन पानी-पानी! देहरादून से पिथौरागढ़ तक अलर्ट जारी
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group