उत्तराखण्डजन-मुद्देहल्द्वानी

कार्तिक पूर्णिमा पर गढ़गंगा में स्नान को उमड़े लाखों श्रद्धालु, जाम में फंसी उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के चलते हल्द्वानी- दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग मे गढ़गंगा में लाखों श्रद्धालुओं के उमड़ने से देर रात से लगे जाम ने उत्तराखंड परिवहन निगम की करीब 15 से ज्यादा बसें इसकी चपेट में आ गई।

इस बीच 40 से ज्यादा बसों को अपना मार्ग बदल  कर आना-जाना पड़ा। कई बसें जाम में फंसने के बाद और सभी बसे आने-जाने में दिल्ली से लालकुआं, बुलंदशहर, नरोरा, बबराला, चन्दौसी, कुंदरकी, बिल्लारी, मुरादाबाद होते हुऐ हल्द्वानी को वापस आई और गई।

यह भी पढ़ें -  बदरीनाथ में कुबेर पर्वत से टूटा ग्लेशियर, फिर टली एक बड़ी आपदा

बसों को करीब 80 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ी और साधारण बस में यात्रियो को 120 रुपये अतिरिक्त किराया देना पड़ा। जाम और बसों को अतिरिक्त दूरी तय करने में दिल्ली और हल्द्वानी बस स्टेशन में बसों का अभाव भी देखा गया और यात्रियों को बसों के लिये घण्टों इंतजार करना पड़ा।

यह भी पढ़ें -  कॉर्बेट और राजाजी में फिर गूंजेगी सैलानियों की रौनक — वन्यजीवों से नज़दीकी मुलाकात का मौका
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24