उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

सस्ते दामों में कार दिलाने का झांसा देकर कर ली लाखों की धोखाधड़ी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कार बेचने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी कर ली गई। इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी गई है। 

भोटिया पड़ाव स्थित गोविंदपुरा निवासी निर्मलजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि पंजाब के मानसा स्थित ज्वारिका रोड निवासी जसप्रीत सिंह उर्फ रिंकू से उनकी जान पहचान है। आठ लाख रुपये की ऑडी कार दिलाने के नाम पर उसने 1.96 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद कार लेने दिल्ली बुलाया।

यह भी पढ़ें -   सीधे जनता के बीच सीएम धामी, समस्याओं का फौरन समाधान

वहां पहुंचने पर टालमटोल शुरू कर दी। साथ ही बहाने बनाकर आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर निर्मलजीत सिंह को हल्द्वानी वापस भेज दिया। आरोप है कि न तो रकम वापस दी जा रही है और न ही कार दी जा रही है। कोतवाली पुलिस ने धाखाधड़ी के आरोप में तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बड़ा हादसाः शादी से लौटते तीन दोस्तों की मौत
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24