उत्तराखण्डक्राइमपिथौरागढ़

कुमाऊं- यहां किशोर की चाकू से रेतकर हत्या, फिर नदी में कूद गया आरोपी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में किशोर की चाकू से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। हत्यारोपी भी नाबालिग बताया जा रहा है। वह नेपाल भागने की फिराक में काली नदी में कूद गया। बहरहाल उसका सुराग नहीं लग पाया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार धारचूला के छलमा छिलासों निवासी अनुज सिस्ताल (17) पुत्र कुंदन सिस्ताल देहरादून में काम करता था। वह तीन दिन पूर्व ही धारचूला आया था और गर्ब्याल खेड़ा स्थित अपनी बुआ के घर में रह रहा था। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह लगभग 10:45 बजे आरोपी युवक घर में आया और सब्जी काटने वाले चाकू से उसके गले में वार कर दिया। घटना के समय अनुज की बुआ दुकान में गई थी। 

यह भी पढ़ें -  फर्जीवाड़े से संपत्ति बेचने के मामले में आयुक्त ने दिए जांच के निर्देश

चीख सुनकर आसपास मौजूद लोग अनुज को अस्पताल ले गए। जहां इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद हत्यारोपी नाबालिग भागकर काली नदी किनारे लगभग एक किमी दूर खोतिला पहुंच गया। यहां से उसने नेपाल भागने की फिराक में काली नदी में छलांग लगाई इसके बाद वह नजर नहीं आया। घटना के दो प्रत्यक्षदर्शी नाबालिगों ने बताया कि आरोपी ने नदी में छलांग लगाई लेकिन वह बाहर नहीं आया। 

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में रामनवमी पर निकलेगी शोभायात्रा, यातायात रहेगा डायवर्ट

घटना की सूचना के बाद कोतवाल कुंवर सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस ने काली नदी किनारे सर्च अभियान चलाया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका है। आरोपी चकमा देकर नेपाल न पहुंचे इसके लिए धारचूला पुलिस ने नेपाल पुलिस को भी मामले की जानकारी दी है। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी ने अनुज को क्यों मारा पुलिस इसकी जांच कर रही है।      

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री ने नंदा गौरा योजना के तहत 1.72 अरब रुपए किए वितरित 

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24