उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

रेस्टोरेंट में मारा था युवक को चाकू, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। रेस्टोरेंट में घुसकर युवक को चाकू मारने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार काठगोदाम क्षेत्र में एक दिसम्बर को सागर रत्ना रेस्टॉरेंट के सामने खाने- पीने की दुकान पर रात्रि करीब 09:15 बजे पैसों के लेने देन को लेकर हुई मारपीट झगड़े में 03 व्यक्तियों द्वारा दुकान स्वामी के पति विक्रम कुमार को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसको तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती कराया गया था।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में एक और हादसा- स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त होने से चार की मौत

इस मामले में दो दिसम्बर को घायल की पत्नी वादिनी की तहरीर पर धारा-326/323/504 भादवि0 के अंतर्गत बनाम पंकज, विक्की,पवन पंजीकृत किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी के निर्देश पर एसओ विमल मिश्रा के नेतृत्व में अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु टीम तैयार कर तलाश करते हुए 03 अभियुक्तगणों को  गैस गोदाम रोड शीशमहल काठगोदाम से गिरफ्तार किया है। अभियुक्तगणों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर आर्म्स एक्ट के अंतर्गत आवश्यक कार्यवाही करते हुए तीनों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में 30 नवंबर को डीएलएड प्रवेश परीक्षा, 6,3501 अभ्यर्थी होंगे शामिल

गिरफ्तारी1-पंकज जोशी पुत्र जगदीश चंद्र जोशी निवासी गायत्री नगर कैनाल रॉड काठगोदाम जनपद नैनीताल2- विजय कुमार उर्फ विक्की पुत्र हरि किशन आर्य निवासी टंगर ब्युराखाम काठगोदाम जनपद नैनीताल3-पवन कुमार पुत्र सुखपाल निवासी शीशमहल बस्ती थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल

गिरफ्तारी टीम1-उ0नि0 महेंद्र राज सिंह (विवेचक)2-उ0नि0 फ़िरोज़ आलम (चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम)3-उ0नि0 राजवीर सिंह नेगी4-कानि0 संतोष बिष्ट5-कानि0 योगेश कुमार

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ धाम के कपाट भैय्यादूज पर विधि-विधान के साथ बंद
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24